– कंधे पर सामान रखकर पहुंचे बजानी, स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को बांटी सामग्री
पिथौरागढ़ टुडे, 23 सितंबर
धारचूला(पिथौरागढ़ )। जिला पंचायत सदस्य पय्याँ पौड़ी जीवन ठाकुर ने अपना 31 वां जन्मदिवस अनूठे अंदाज में मनाया। जिला पंचायत सदस्य ने कापी, सैनिटाइजर और मास्क सहित अन्य सामान अपने कंधों में उठाकर कालिका बजानी पहुंचाया इसके बाद इस सामान को स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों में वितरित किया। जिला पंचायत सदस्य का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
जिला पंचायत सदस्य ठाकुर ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बजानी राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजानी और राजकीय प्राथमिक विद्यालय तबला बजाने के छात्र छात्राओं को मांस के सैनिटाइजर और कापियां वितरित की। साथ ही जरूरत मंद लोगों को कान की मशीन, जैकेट, टीशर्ट, तिरपाल, छाता, लाठी एवम मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया। वैश्विक महामारी कोविड 19 की जानकारी देते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का सुझाव दिया गया, जिससे कि इस महामारी से सभी की सुरक्षा हो सके।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ने लोगों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने पुल नहीं होने के कारण हो रही दिक्कतों से अवगत कराया। ठाकुर ने सभी की समस्याओं को लेकर अपने स्तर से सभी समस्याओं का निराकरण करवाने की बात कही गई।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक भुवन चंद्र पैंतोला, नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष राकेश चंद, उपाध्यक्ष श्री गंडी, कोषाध्यक्ष भुवन बोरा, मथुरा दत्त भट्ट, भूतपूर्व शिक्षक तारा दत्त भट्ट एवम समस्त बजानी की जनता द्वारा जिला पंचायत सदस्य का आभार व्यक्त किया गया।
………..