पिथौरागढ़। रविवार को ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ में जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम इस दिवस की शुरुआत विद्यालय के संस्थापक एडवोकेट मनोज कुमार जोशी विद्यालय, प्रबंधक कनिका जोशी , विद्यालय की प्रधानाचार्या रुचि मेहता व उपप्रधानाचार्या संगीता खत्री द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पण कर किया गया।
इस अवसर पर कक्षा 5 से कक्षा 7 तक के बच्चों द्वारा दिल को छू लेने वाले रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए । कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा दिव्यांशी धामी व जिया भंडारी ने किया। तत्पश्चात कक्षा नर्सरी से कक्षा 3 तक के बच्चों की कृष्ण और राधा कृष्ण की वेशभूषा में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई l जिसमें समस्त नन्हे मुन्ने बच्चों की भागीदारी सत प्रतिशत रही। समस्त बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना की। विद्यालय में इस तरीके के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में पारिवारिक, नैतिक- मूल्यों व भावनाओं को जीवित रखने की कोशिश की जाती है।