पिथौरागढ़। विधायक मयूख महर ने आज जिलाधिकारी से भेंट कर जनपद की जनहित से जुड़ी दो प्रमुख मांग संबंधी ज्ञापन सौंपकर उस पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने बिना प्रतिस्थानि के चिकित्सकों को कार्यमुक्त न करने और पीडब्ल्यूडी के एसई आवास को जिला अस्पताल को हस्तांतरित करने की मांग उठाई।
विधायक महर ने कहा कि जनपद पिथौरागढ से एक साथ अनेक चिकित्सकों का स्थानान्तरण कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए जब तक चिकित्सकों के प्रतिस्थानी स्थानान्तरित डॉक्टरों के पद पर कार्यभार ग्रहण नहीं करते हैं तक कार्यरत चिकित्सकों को कार्यमुक्त न करने के निर्देश जारी करें। विधायक महर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा है उन्होने कहा कि सरकार के इस निर्णय से क्षेत्रीय जनता में रोष व्याप्त है जो किसी भी वक्त जन आन्दोलन का रूप ले सकता है। लोनिवि अधीक्षण अभियन्ता आवास वाले स्थान को आवंटित कर जिला चिकित्सालय विस्तारीकरण एवं पार्किंग समस्या के समाधान विषय संबंधी ज्ञापन में विधायक महर ने कहा कि घंटाकरण पर निर्माणाधीन पार्किंग प्रकिया के प्रारम्भ होते ही उक्त स्थल की भूमि धंसने लगी है। जिस पर पार्किंग का निर्माण कराया जाना जोखिम भरा होगा। उन्होंने कहा कि उक्त स्थान को चिकित्सा विभाग को देने का प्रस्ताव मेरे पूर्व कार्यकाल से विचाराधीन है यदि उक्त भूमि का आंवटन किया जाता है तो जिला चिकित्सालय के विस्तारीकरण सहित बेसमेंट में सुलभ पार्किंग का निर्माण कार्य भी आसानी से हो जाएगा। इससे जनपद के आम आदमी को काफी राहत मिलेगी। जिलाधिकारी से मिलने वालों में राष्ट्रीय सचिव ऋषेंद महर, राज्य दर्जा मंत्री महेन्द्र लुन्ठी, महेश मखौलिया, कांग्रेस प्रवक्ता भुवन पाण्डेय, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष त्रिलोक महर, गौरव महर आदि उपस्थित थे।