द एक्सीलेंस फाउंडेशन पिथौरागढ़ बिण में इंडिया स्पेस वीक डिपार्टमेंट के सौजन्य से मनाए गए नेशनल स्पेस डे 23 अगस्त 2024 के उपलक्ष में जो कार्यक्रम कराए गए । उन्हें देखते हुए इंडिया स्पेस वीक डिपार्टमेंट के द्वारा कक्षा एक से कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिए गए। इस उपलक्ष पर विद्यालय के प्रबंधक निर्मला भट्ट द्वारा सभी बच्चों को बधाई दी गई और डिपार्टमेंट से प्राप्त पारितोषिक बच्चों को वितरित किए गए। बच्चों ने इंडिया स्पेस वीक डिपार्टमेंट द्वारा कराई गई प्लेज प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया। विद्यालय की इन्हीं प्रतिभाओं को देखकर डिपार्टमेंट के द्वारा उन्हें सम्मान के रूप में पारितोषिक दिए जाने थे कक्षा 5 की छात्रा खुशी नगरकोठी को विशिष्ट पुरस्कार से नवाजा गया। इसके साथी मान्यता कक्षा 8 कीर्तिका भट्ट कक्षा 8 यशवी कक्षा 7 निकिता कक्षा 8 को भी उनके विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग लेने के लिए पुरस्कारों से नवाजा गया। कक्षा एक के छात्र आरव चंद ,हर्षित नगरकोटी और कृतिका भट्ट की भी डिपार्टमेंट ने सराहना की इसी तरह कक्षा 2 के नव्या निहारिका और शौर्य हर्षिता कक्षा 3 के अलंकृता लक्षिता आस्था कक्षा 4 से बसंत अनीवा कक्षा 5 से खुशी प्रनति रिश्ता कनिष्क कक्षा 6 के शौर्य प्रिंस कक्षा 7 से यशवी कक्षा 8 से मान्यता प्रशंसा कृतिका अमृता आदि ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इस उपलक्ष पर विद्यालय परिवार के एमडी मैंम निर्मला भट्ट अन्य शिक्षिकाएं दीप्ति मिश्रा, ममता भट्ट ,गुंजन, निशा ,तनुजा ने बच्चों को बधाई दी।