पिथौरागढ़। परीक्षा परिणाम में देरी, परीक्षाफल में गडबड़ी, युवा प्रतिभाओं को विभिन्न खेलों में मौका न मिलने सहित अन्य समस्याओं को लेकर छात्रसंघ ने एलएसएम परिसर में कुलपति का घेराव किया। पदाधिकारियों ने कहा कि परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के चलते कई छात्र-छात्राएं भटकने पर मजबूर हैं। उन्होंने समस्याओं का समाधान न कर पाने की स्थिति में एसएसजे विवि को कुमाऊं विश्वविद्यालय में दोबारा विलय करने की मांग उठाई। पिथौरागढ़ एलएसएम कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे कुलसचिव डॉ. देवेंद्र बिष्ट का छात्रसंघ ने घेराव किया। छात्रसंघ अगला अध्यक्ष कपिल चंद ने कहा कि कैंपस में छात्र-छात्राओं की समस को नहीं सुना जा रहा है। परीक्षाफल गलत घोषित होने, परीक्षा परिणाम में गलतियों सहित अन्य खामियों के चलते छात्र-छात्राएं भटकने पर मजबूर हैं। द्वितीय व चतुर्थ समेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुए हैं। खिलाड़ियों ने खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर पूर्व में महाविद्यालय का नाम रोशन किया। कैंपस बनने के बाद युवा प्रतिभाओं को मौके तक नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने डिजिटल लाइब्रेरी, बायो टॉयलेट्स व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की नियुक्ति की मांग सीट पूरी होना दर्शाया जा रहा है। छात्रसंघ ने 50 प्रतिशत सार अतिरिक्त बढ़ाने की मांग उठाई। कुलसचिव ने छात्र-छात्राओं को लेखउठाई। स्नातकोत्तर प्रथम समेस्टर में प्रवेश के लिए समर्थ ऐप पर पढ़ेंक का आश्वासन दिया।