पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने लंबित बिलों का भुगतान न होने के कारण हड़ताल शुरू कर दी है, जिससे जिले भर में 780 राशन की दुकानें बंद हो गई हैं। हड़ताल से चार लाख से अधिक उपभोक्ताओं को सरकारी राशन नहीं मिलेगा।सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि लंबे समय से उन्हें भाड़े, बिजली आदि के बिलों का भुगतान नहीं हुआ है। इस कारण वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक बिलों का भुगतान नहीं होता वह राशन नहीं बांटेंगे। इस हड़ताल से उपभोक्ताओं को सरकारी राशन नहीं मिलेगा। सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मांग है कि सरकार उनके लंबित बिलों का भुगतान जल्द से जल्द करें। प्रदर्शन करने वालों में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज पांडेय, कैलाश जोशी, मनोज कापड़ी, ललित महर, भागीरथी बिष्ट, बच्ची सिंह डोभाल, जोगा सिंह, दिवान सिंह, शेर सिंह, शंकर भट्ट, लक्ष्मण सिंह सहित कई सस्ता गल्ला विक्रेता शामिल रहे।