पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी ने जिले का कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत शनिवार को जनपद के प्रेस प्रतिनिधियों से मिले, समस्त प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से शिष्टाचार भेंट करते हुए जनपद के जिला अधिकारी बनने पर बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों से पिथौरागढ़ जनपद को सर्वश्रेष्ठ जनपद बनाने का प्रयास किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के चहुमुखी विकास के लिए सबके साथ मिलकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा । उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर जन-समस्याओं का सरलीकरण, संतुष्टि एवं समाधान के तर्ज पर त्वरित गति से किया जाएगा साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचने की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जनपद की शांति एवं कानून व्यवस्था मजबूत करने एवं क्षेत्र में अपार पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन के क्षेत्र में अभिनव प्रयास किए जाएंगे। जिससे जनपद में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार दिक्कतों का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि पिथौरागढ़ में जो शांत वादियां, धार्मिक सांस्कृतिक, पर्यटन से परिपूर्ण क्षेत्र है इसे आगे बढ़ाने के लिए पत्रकारों एवं आम जनमानस का सहयोग अति आवश्यक है ताकि क्षेत्र के स्थानीय लोगों की आर्थिकी में और अधिक सुधार किया जा सके ताकि क्षेत्र का पलायन को शत-प्रतिशत रोका जा सके ।
जिला अधिकारी ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट पर विशेष फोकस किया जाएगा। इसके अलावा आदि कैलाश सहित जनपद के सभी पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों से पिथौरागढ़ जनपद को सर्वश्रेष्ठ जनपद बनाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा जनपद के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा की गई। इस दौरान समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।