पिथौरागढ़। दिनांक 21 सितम्बर 2024 को कोतवाली पिथौरागढ़ में उमेद सिंह निवासी बस्ते द्वारा मोबाइल फोन चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि सिमलगैर बाजार में किसी काम से आए थे और अपना मोबाइल फोन स्कूटी में रखा था, जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया।
इस तहरीर पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले के अनावरण के लिए परवेज अली, सीओ पिथौरागढ़ के पर्यवेक्षण में एसएचओ ललित मोहन जोशी द्वारा एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सुरागरसी एवं पतारसी के माध्यम से आरोपी की पहचान की। आरोपी मनीष धामी उर्फ रॉकी (उम्र 19 वर्ष), पुत्र जयदेव धामी, निवासी हाट पर्चोली, जगरी, जिला बैतड़ी, नेपाल, को चण्डाक रोड पर गैस गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। प्राथमिक जांच के बाद मामले में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है। पुलिस टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप इस मामले का सफल अनावरण हो सका है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में उ0नि0 कमलेश चन्द्र जोशी, का0 गौरव बिष्ट, का0 भूपेन्द्र टोलिया ।