पिथौरागढ़। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इनोवेशन अवार्ड मे द एक्सीलेंस फाउंडेशन पब्लिक स्कूल विण के यशवी ,खुशी नगरकोटी, निकिता बिष्ट ,कृतिका भट्ट, ऋषिता द्वारा इनोवेशन अवार्ड में प्रतिभा किया गया थे एक्सीलेंस फाउंडेशन के यह बच्चे हर कार्यक्रम में प्रतिभा करते हैं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इनोवेशन अवार्ड में इन बच्चों ने प्रतिभा कर सभी बच्चों के लिए एक प्रेरणा दी है डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इनोवेशन अवार्ड की नॉमिनेशन डेट 30 सितंबर है निकिता बिष्ट, खुशी नगरकोटी ,यशवी ,कृतिका भट्ट, ऋषिता द्वारा विज्ञान की हर गतिविधि में प्रतिभा किया जाता है यह सभी एक होनहार छात्राएं हैं और अन्य बच्चों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। इन सब बच्चों का मार्गदर्शन विद्यालय के प्रबंधक महोदय निर्मला भट्ट शिक्षिकाएं निशा धामी और ममता भट्ट द्वारा किया गया। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इनोवेशन अवार्ड हर वर्ष जुलाई के महीने में कार्यक्रम की शुरुआत होती है और सितंबर तक इसकी रजिस्ट्रेशन की डेट रहती है यह प्रतियोगिता कक्षा 1 से लेकर कक्षा बाहर तक के बच्चों के लिए होती है जिसमें बच्चे अपना नया विचार जो कि समाज के लिए लाभदायक हो उसे एक आईडिया के तौर पर देते हैं इस प्रतियोगिता में अभिभावक में प्रतिभा कर सकते हैं