पिथौरागढ़: जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने आपदा प्रभावित हुड़ेती गांव का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आपदा से ध्वस्त हुए पैदल मार्गों का शीघ्र पुनर्निर्माण कार्य कराए जाने का भरोसा देते हुए विभागीय अधिकारियों को शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि बीते 12 व 13 सितंबर को हुई भारी वर्षा के चलते मुरलीधर उप्रेती के आवासीय मकान के पास भारी भूस्खलन हो गया था। भूस्खलन के चलते गांव का मुख्य सार्वजनिक पैदल मार्ग व एक संपर्क मार्ग ध्वस्त हो गया था। इसके अलावा सुरक्षा दीवार भी ढह गई, पाइप लाइन बह गए और खेत भी मलबे से पटे हुए हैं। गांव के मुख्य पैदल मार्ग के ध्वस्त हो जाने से स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही दैवीय आपदा मद से मार्ग व सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य कराए जाएगा। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार विजय गोस्वामी, राजस्व उपनिरीक्षक विजय पंत, महिपाल वल्दिया, रजत उप्रेती, पंकज उप्रेती आदि मौजूद रहे।