पिथौरागढ़। शनिवार को उक्रांद कार्यालय में दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष बीडी रतूड़ी के निधन पर कार्यकर्ताओं ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
दल के पूर्व अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की स्वर्गीय श्री रतूड़ी उक्रांद की रीढ़ थे । एक समर्पित राज्य आंदोलनकारी के साथ वह दल के संरक्षक व परिवार के सयाने भी थे। दल के हर संकट में स्वर्गीय रतूड़ी ने बड़े धैर्य के साथ परामर्श के माध्यम से निर्णय लेकर दल को दिशा देने का कार्य हमेशा किया। उनका जाना उत्तराखंड क्रांति दल के लिए एक अपूरणीय क्षति है। हमें उनके आदर्शों पर चलकर उनकी कमी को पूरा करने का प्रयास करना होगा।
अंत में 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए मौन प्रार्थना की गई । श्रद्धांजलि सभा में दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष जगत मेहता, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर पुनेडा, जिला महामंत्री मदन पोखरिया, वरिष्ठ नेता हीरा बल्लभ भट्ट ,दल के पूर्व अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश कोहली, वरिष्ठ नेता राम ऐरी, आईटी प्रकोष्ठ के कुमाऊं मंडल प्रभारी गिरीश जोशी सहित कई लोग उपस्थित थे।