मुनस्यारी। चीन सीमा से लगे चार गांवों को दो मोटर मार्ग का तोहफ़ा मिलने से सीमा क्षेत्र की जनता बेहद खुश है। सीमांत को वाइब्रेंट विलेज का लाभ अब मिलने गया है। इसके तहत इन गांवों के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 2 साल की स्वीकृत हो गई है। मिलम मोटर मार्ग से मापा , गनघर, पांछू गांव के लिए 14 करोड़ तथा टोला गांव के मोटर मार्ग निर्माण के लिए तीन करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो गई है।इस बात की सूचना मिलते सीमा क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर व्याप्त है।
सीमा क्षेत्र के इन गांवों को केंद्र सरकार के द्वारा वाइब्रेंट विलेज घोषित किया गया है। केंद्र सरकार इन गांवों में विभिन्न योजनाएं शुरू करने वाली है। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया द्वारा भेजे गए मोटर मार्गों की प्रस्तावों में से भारत सरकार ने मुनस्यारी मीलम मोटर मार्ग से मापा, गनघर, पांछू के लिए 6.4 किलोमीटर लंबे मोटर मार्ग के लिए 14 करोड़ की धनराशि से निर्गत की गई है। मिलम मोटर मार्ग से ही टोला के लिए 3.3 किलोमीटर लंबे मोटर मार्ग के लिए 9 करोड रुपए की राशि निर्गत कर दी गई है। दोनों मोटर मांगों के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निविदा भी आमंत्रित कर लिया गया है।
धापा से मीलम मोटर मार्ग का निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। इस कार्य को सीमा सड़क संगठन के द्वारा किया जा रहा है। इस मोटर मार्ग से लास्पा, रिलकोट, मर्तोली, बुर्फू, बिलजू, मिलम रोड थ्रू होने के बाद मोटर मार्ग की सुविधा का लाभ मिल जाएगा। इन दो सड़कों के निर्माण के बाद चीन सीमा से लगे इस क्षेत्र के मापा गनघर, पांछू तथा टोला गांव सड़क मार्ग से जुड़ जाएंगे। अभी भी चीन सीमा क्षेत्र से लगे इस इलाके में खिलांच, सुमतू, ल्वां तथा रालम गांव मोटर मार्ग से नहीं जुड़ पाया है। इनको भी सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए प्रस्ताव भी भारत सरकार को भी भेजा गया है। इनके स्वीकृति के प्रस्ताव पाइप लाइन में है।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने इन दोनों मोटर मार्गों की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री के साथ-साथ केंद्रीय सड़क राज्य मंत्री अजय टम्टा तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र के गांवों के मोटर मार्गों की जुड़ने से विकास के नये आयाम खुलेंगे। इससे सीमा क्षेत्र से पलायन की गति कम होगी और यहां स्वरोजगार के लिए आने वाले लोगों की संख्या में उत्साह जनक वृद्धि होगी। इस मोटर मार्ग की स्वीकृति सीमा क्षेत्र की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। इससे क्षेत्र में पर्यटन विकास के नए द्वार भी खुलेंगे। उन्होंने अन्य शेष प्रस्तावित मोटर मार्गों की भी तत्काल स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है।