अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में हुए बस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएम ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 1-1  लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कुमाऊं मंडल आयुक्त को घटना की मजिस्ट्रेट जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारी अल्मोड़ा के अनुसार 36 यात्रियों की मौत हो चुकी है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। टीम रेस्क्यू में जुटी है। तीन घायलों का हेली से ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के घरों में मातम पसरा है।