अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में हुए बस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

You missed