पिथौरागढ़। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर कॉलेज विद्यालयी शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित पंडित दीन दयाल उत्कृष्टता पुरस्कार से राज्य स्तर पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले नौ छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्हें 5100 रुपये की नगद धनराशि दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा,विशिष्ट अतिथि डॉ. पीतांबर अवस्थी और मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया ने किया। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में जीआईसी गंगोलीहाट, केएमएसबी चौकड़ी, आरवीपीएल, बीएमआईसी गंगोलीहाट,जीआईसी होकरा, सूर्य मांटेसरी स्कूल डीडीहाट, शिखर आईसी डीडीहाट, सरस्वती बालिका गर्ल्स इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ के राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली हर्षिता द्विवेदी, कार्तिकेय बिष्ट, मनीषा चौधरी, तनुजा बाफिला, मनोज कुमार, सचिन बृजवाल और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विक्रम सिंह पंवार, अंजली पोखरिया, नीरज सिंह को 5100 रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष और मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामना दी। उन्होंने सरस्वती बालिका विद्या मंदिर शिक्षा प्रबंधन और संस्कारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। विद्यालय की प्रधानाचार्य रेखा जोशी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक हरीश पांडे ने किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पुष्पराज भट्ट, सौरभ चंद, नवीन चंद्र पाठक,अनिल कुमार सहित कइ लोग मौजूद रहे।