डीडीहाट(पिथौरागढ़)। नाबालिग के साथ छेड़छाड़,अश्लील हरकत और इशारे करने वाले अधेड़ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ पोक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
डीडीहाट निवासी एक नाबालिग ने कोतवाली डीडीहाट में तहरीर दी कि डीडीहाट निवासी भूपाल सिंह ने उसके साथ छेड़छाड़, अश्लील हरकत और इशारे किए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा- 354 और 7/8 पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे में आरोपी भूपाल सिंह खड़ायत (55) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट हिमांशु पंत, एसआई मीनाक्षी देव, कांस्टेबल हेम चंद्र राणा, प्रमोद कुमार मौजूद रहे।