पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर के पुराना बाजार के एक मकान में रात को अचानक आग लग गई। फायर यूनिट और कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस की मुश्तैदी से बड़ा नुकसान होने से टल गया।

बृहस्पतिवार की देर रात एसआई अनिल कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। रात लगभग 12 बजे रोडवेज स्टेशन के पास से उन्हें पुराना बाजार में एक मकान से धुआं उठता नजर आया। पास पहुंचकर देखा तो एक मकान में आग लगी हुई थी और आस पास के घरों में भी धुंआ भर गया था। पुलिस टीम ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी और सो रहे लोगों और बच्चों को सुरक्षित उनके घर से बाहर निकाला और अन्य घर खाली कराए। फायर यूनिट ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग किरण शाह के दो मंजिला मकान में शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। जिसमें मोहम्मद तौसीफ पुत्र नजर मोहम्मद किराए पर रह रहा था। उनकी पुरानी बाजार में जूते चप्पलों की दुकान है उन्होंने घर में जूतों के खाली रैपर रखे हुए थे। आग से कमरे में गत्ते, कबाड़ का सामान और बिस्तर जलकर खाक हो गया। पुलिस टीम में लीडिंग फायरमैन चंदन सिंह नायक, समीर पाल, तरुण सिंह, सुनील कुमार, विनोद सिंह मेहरा, संजय सिंह, कांस्टेबल गौरव, होम गार्ड अनिल कुमार शामिल रहे। गश्त के दौरान पुलिस के मुश्तैद रहने से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। ऐसा नहीं होने पर जान माल की भारी क्षति हो सकती थी।