पिथौरागढ़। सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय अल्मोड़ा की ओर से अंतर महाविद्यालय पुरुष एवं महिला बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष पिथौरागढ़ में किया जा रहा है। इसके लिए मानस कालेज पिथौरागढ़ को संयोजक का दायित्व सौंपा गया है। मानस कालेज के निदेशक देवाशीष पंत ने बताया कि प्रतियोगिता 24 और 25 नवंबर को स्थानीय सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्टस् स्टेडियम में सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आयोजन की प्रारंभिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।