धारचूला। बीएसएनएल द्वारा पिथौरागढ़ जिले के धारचूला विकासखंड की ग्राम पंचायत किमखोला, ग्राम रमतोली और ग्राम गलाती में संचार सुविधा सुचारू कर दी है। ग्रामीणों की कई वर्षों की मांग पूरी होने पर खुशी प्रकट कर सरकार और विभाग का आभार प्रकट किया है।
ग्राम रमतोली के देवराज सिंह और कविंद्र सिंह ने बताया कि कई सालों से संचार सुविधा की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी। अब उनकी मांग पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत रमतोली और ग्राम पंचायत गलाती की लगभग चार हजार आबादी और ग्राम पंचायत किमखोला की एक हजार की आबादी को अब संचार सुविधा मिल पाएगी। अरविंद कुमार एसडीओ बीएसएनएल धारचूला ने बताया कि ग्राम पंचायत किमखोला,ग्राम पंचायत रमतोली और ग्राम पंचायत गलाती में पिछले दिनों संचार सुविधा सुचारू कर दी है। धारचूला तहसील और बंगापानी तहसील में कुल 31जगहों में मोबाइल टावर लगने हैं।