पिथौरागढ़। कड़ाके की ठंड में ड्यूटी करने वाले पुलिस जवानों को रात्रि में चाय मिलेगी। एसपी रेखा यादव ने यह सराहनीय पहल शुरू की है। एसपी रेखा यादव ने इस कदम के पीछे पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और उनकी ऊर्जा को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा, “रात्रि गश्त के दौरान ठंड से मुकाबला करना पुलिसकर्मियों के लिए एक बड़ी चुनौती होती है। चाय और गर्म पेय की यह छोटी पहल न केवल उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखेगी, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से भी तरो ताजा रखेगी। गश्त के दौरान एसपी स्वयं पुलिसकर्मियों से संवाद कर रही हैं और उन्हें सर्द रातों में ड्यूटी के दौरान आने वाली कठिनाइयों के समाधान के लिए सुझाव दे रही हैं। एसपी ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को नियमित रूप से चाय, बिस्कुट और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए जा रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे पुलिस-प्रशासन और समाज के बीच सहयोग को बढ़ावा देने वाला कदम बताया।