पिथौरागढ़। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन की बैठक में गोल्डन कार्ड से संबंधित दिक्कतों का मुद्दा उठा। रिटायर कर्मचारियों का कहना है कि जो पेंशनर गोल्डन कार्ड बनाना चाहते हैं, उनके कार्ड बनाने के लिए कार्रवाई नहीं की जा रही है। जो कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं, उनके गोल्डन कार्ड को बदलने की प्रक्रिया काफी जटिल है। इन्हीं दिक्कतों के चलते पेंशनर के गोल्डन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। रविवार को नगर के रामलीला मैदान सदर में सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन की बैठक हुई। गोल्डन कार्ड व शिक्षकों के पेंशन प्रकरण संबंधित मामलों का निस्तारण नहीं होने पर पेंशनरों ने आक्रोश जताया। अध्यक्ष प्रेम बल्लभ जोशी ने कहा कि रिटायरमेंट के समय पेंशनर्स को राशिकरण के रूप में एकमुश्त धनराशि मिलती थी, उसकी वसूली पेंशनर्स से अगले 15 सालों में की जाती थी। सरकार से इस वसूली को 10 साल आठ माह के बाद बंद करने मांग की जाएगी। गोल्डन कार्ड बनाने के लिए रिटायर कर्मचारियों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षा विभाग में पेंशन प्रकरणों को जबरन लटकाया जा रहा है। 15 दिनों के भीतर समस्या का समाधान न होने पर शिक्षा विभाग के खिलाफ आंदोलन किया।