पिथौरागढ़। उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के राज्य संयोजक जगत मर्तोलिया ने त्रिस्तरीय पंचायत संगठन को भंग कर दिया है। उन्होंने कहा कि रविवार को सरकार का पुतला फूंकने का कार्यक्रम तय किया था जिसे ग्राम प्रधान संगठन ने असफल कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का एजेंट बनकर कुछ लोगों ने इस आंदोलन को कमजोर किया है। उन्होंने कहा कि तीनों पंचायत को एकजुट करने के लिए इस संगठन का गठन किया गया था जिसका लाभ संगठन के 12 सदस्यों को हुआ है। अधिकांश लोगों को इसका फायदा नहीं मिला इसी के विरोध में पुतला फूंकने का निर्णय लिया गया था, जिसे विफल कर दिया गया है, उन्होंने कहा कि भविष्य में संगठन अब कोई गतिविधि नहीं करेगा।