पिथौरागढ़। घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के बच्चों द्वारा आर्मी कैंट में भारतीय सेना के जवानों को और उनके परिवारों को नुक्कड़ नाटक का संदेश दिया गया। ब्रिगेडियर के आदेशानुसार 313 फील्ड कंपनी द्वारा आर्मी कैंट पिथौरागढ़ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया संस्था की छात्रा सपना भंडारी द्वारा बेटियों के महत्व के बारे में लोगों को समझाया गया गया और लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटियों की महत्वता का संदेश दिया और बताया गया कि आज के समय में बेटियां बेटों से भी आगे हैं और हर छेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं। इसके बाद संस्था की मुस्कान ने संस्था के विगत 9 वर्षों के कार्य विवरण भी लोगों को दिए और बताया कि संस्था शिक्षा और जागरूकता के छेत्र में जिले में कई कार्यक्रम कर रही है। कार्यक्रम में संस्था की प्रेमा सुतेरी और गिरीश चंद्र ने अहम भूमिका निभाई।