पिथौरागढ़। सीमांत में निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रदेश सरकार के निर्देश पर फिर से जिपं का बतौर प्रशासक कार्यभार संभाल लिया है। उनके बतौर प्रशासक की जिम्मेदारी संभालने पर भाजपा के कई नेताओं ने बधाई दी है। जिपं के अपर मुख्याधिकारी बीसी छिम्वाल ने बताया कि डीएम की ओर से जारी आदेश के बाद सोमवार को निवर्तमान जिपं अध्यक्ष दीपिका ने जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। बाद में उन्होंने कर्मचारियों से भी विभिन्न निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा की। इधर निवर्तमान जिपं अध्यक्ष दीपिका के प्रशासक का कार्यभार संभालने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी सहित कई नेताओं ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी। यहां अभियंता निर्मल उप्रेती, रमेश खत्री सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।