पिथौरागढ़ । मूनाकोट विकासखंड के सिरकुच के ग्रामीण टूटी पेयजल लाइन ठीक न होने से आक्रोशित हैं। मंगलवार को ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि करीब 70 दिन से पेयजल लाइन टूटी है। सूचना देने के बाद भी विभागीय अधिकारी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। नगर के टकाना स्थित कलक्ट्रेट में ग्रामीण एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि जरगानी-सिरकुच पेयजल की नई और पुरानी लाइन से गांव तक पानी की सप्लाई होती है, लेकिन सितंबर माह के दौरान पुरानी लाइन टूट गई। तब से गांव के 20 परिवारों के घरों में पानी नहीं आ रहा है। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र में भी पानी की सप्लाई बंद है। पानी न आने से स्कूली बच्चों से लेकर बड़े सभी परेशान हैं। कहा कि विभाग को सूचना देने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। बाद में ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही पेयजल समस्या दूर नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। यहां हरीश चंद, भूपेंद्र कुमार चंद, मोहन चंद, मनोज चंद, गगन चंद आदि मौजूद रहे।