पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ शहर के विभिन्न हिस्सों में तेंदुए के बढ़ते आतंक को देखते हुए जिला प्रशासन ने शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।
 जिला मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ नन्दन कुमार ने बताया कि मुख्यालय के बजेटी, पौण, पपदेव, जी०आई०सी रोड, चण्डाक एवं रई क्षेत्र में बढ़ते बाघ के आतंक के दृष्टिगत उक्त स्थानों (बजेटी, पॉँण, पपदेव, जी०आई०सी रोड, चण्डाक एवं रई क्षेत्र) में दिनांक 22.09.2021 से सांय 6:00 बजे से प्रातः 6:00 तक नाईट कर्फ्यू घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
उक्त के अनुपालन में उन्होंने प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली पिथौरागढ़, उप प्रभागीय वनाधिकारी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी पिथौरागढ़ को निर्देश दिए हैं कि वह  समय-समय पर क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर आम जनमानस को सूचित करना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने कहा कि आदेश का अनुपालन न किये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
पिथौरागढ़ टुडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *