पिथौरागढ़। कुमौड़- भदेलवाड़ा सड़क पर एक मैक्स जीप अनियंत्रित होकर एक मकान के आंगन में गिर गई। इस दुर्घटना में चालक सहित जीप में सवार तीन लोग बाल बाल बच गए। संकरी और रेलिंग नहीं होना सड़क दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है।शुक्रवार को कुमौड़- भदेलभाड़ा सड़क पर एक मैक्स जीप अनियंत्रित होकर पुष्पा वल्दिया के आंगन में गिर गई। घटना के समय पुष्पा अपने आंगन में काम कर रही थी समय रहते भाग जाने से वह चपेट में आने से बच गई। घटना में जीप चालक नीरज कुमार, देवेंद्र थापा, आशु कुमार सुरक्षित बच गए। कांग्रेस नेता मुकेश पंत ने बताया कि लंबे समय से सड़क बदहाल है। रेलिंग नहीं होने से सड़क पर वाहन संचालन में हर समय दुर्घटना का खतरा बना है।