पिथौरागढ़। बृहस्पतिवार देर शाम करीब आठ बजे टकाना निवासी अदीप कुरैशी(8) पुत्र इमरान कुरैशी और अमन कुरैशी(17) पुत्र रहीम कुरैशी बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार अल्टो कार ने दोनों को टक्कर मार दी। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उपचार के लिए हल्द्वानी ले गए हैं। अमन के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।