पिथौरागढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिथौरागढ़ इकाई के कार्यकर्ताओं ने छात्र-छात्राओं के साथ कार्यक्रम में पिथौरागढ़ पहुंचे सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति से भेंट की तथा परिसर से सम्बंधित समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया । जिला संयोजक इन्दर सिंह बथयाल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिथौरागढ़ की मांगो के फल स्वरूप 2020 में लक्ष्मण सिंह महर स्नातकोत्तर महाविद्यालय को परिसर बनाया गया। उन्होंने कहा कि परिसर बने काफी समय हो गया है और अब इसे विकसित परिसर बनाया जाना चाहिए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिथौरागढ़ इकाई ने परिसर में सब-रजिस्ट्रार की नियुक्ति की जाय, ताकि प्रवेश, परीक्षा और परिणाम की छोटी छोटी परेशानियों के लिए विश्वविद्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। परिसर में 65 प्रतिशत से अधिक संख्या छात्राओं की है और शौचालयों की हालत खस्ताहाल है परिसर में छात्राओं के लिए नए शौचालय बनाए जाएं। परिसर में फाइन आर्ट्स, लॉ, मास कम्युनिकेशन आदि रोजगारपरक कोर्सेज लाए जाएं , ताकि छात्र-छात्राओं को उन विषयों की शिक्षा सीमांत क्षेत्र में ही प्राप्त हो सके। परिसर में सम्पूर्ण स्टाफ की नियुक्ति की जाएं। जिससे परिसर में शिक्षक अपना समय शिक्षण की ओर दे पाए। परिसर में शुद्ध पानी की व्यवस्था का समुचित उपाय किए जाने की मांग की गई। कुलपति द्वारा एबीवीपी को आश्वस्त कराया गया है कि 10 दिन के भीतर 25 लाख रुपये की धनराशि परिसर कार्यों के लिए मुक्त करने, जल्द से जल्द परिसर में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने, शुद्ध पेयजल हेतु 05 प्यूरीफायर कैंपस को उपलब्ध करने का आश्वासन दिया। इस दौरान परिसर निदेशक डॉ हेम चंद्र पांडेय भी उपस्थित रहे।