पिथौरागढ़। एसएसजे विवि की ओर से आयोजित तृतीय अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में हो गया है। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत परिसर समेत सात अन्य महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियन एलएसएम परिसर की टीम रहीं, जबकि उपविजेता पर डिग्री कॉलेज मुवानी की टीम रहीं। सभी विजेता खिलाड़ियों को परिसर निदेशक डॉ हेम चंद्र पांडेय ने पुरस्कार वितरित किया। यहां स्पोर्ट्स स्टेडियम में एसएसजे विश्वविद्यालय के तत्वावधान में चल रहे अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन समारोह का भव्य आयोजन रविवार को किया गया। मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि एलएसएम परिसर निदेशक डॉ हेम चंद्र पांडेय ने सभी आगंतुक अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं शाल दे कर सम्मानित किया। अवॉर्ड सेरेमनी में विवि के सात महाविद्यालय व चार परिसरों कीं टीमों ने भाग लिया। समापन कार्यक्रम में अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड और पुरस्कार सामग्री भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ हेम पांडेय ने कहा कि खिलाड़ी हार से निराश न हों खिलाड़ी हार कर ही जीतने के मुकाम तक पहुंचता है। इस प्रतियोगिता में अच्छा खेलने वालों का चयन किया गया है। वह आगे जाकर अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में जरूर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेगी। समापन समारोह में विश्वविद्यालय खेल प्रभारी लियाकत अली, डीएसडब्ल्यू डॉ डीके उपाध्याय, कुलानुशासक डॉ कमलेश भाकुनी, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट, आयोजक सचिव डॉ जगदीश बिष्ट, पिथौरागढ़ टीम के कोच डॉ दिनेश पंत, मैनेजर डॉ पुष्पा जोशी पंत, डॉ योगेश जोशी, डॉ अमीषा महर, डॉ गणेश उपाधयाय, डॉ शिखा बोरा, डॉ अजय कुमार, डॉ दीपक उपस्थित रहे।