आज दिनांक 8.12.24 को समस्त दवा प्रतिनिधियों ने लगातर बड़ रहे दवा के दामों…बड़ती ऑनलाइन बिक्री और कमजोर होते श्रम कानूनों के खिलाफ महात्मा गांधी मार्ग में प्रदर्शन किया संगठन के अध्यक्ष भुवन पांडे ने कहा की दवा के दाम कम हों जीवन रक्षक दवा मुफ्त मिलें..पाण्डे ने कहा की श्रम कानून कमजोर होना श्रमिकों के हितों के लिए नहीं हम उग्र आंदोलन करेंगे…प्रदेश सचिव श्री पी. के मिश्रा जी ने कहा की उद्योगपतियों के हितों में कानून बन रहे है श्रमिकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे संगठन के उपाध्यक्ष जगदीश पांडे ने कहा की ऑनलाइन बिक्री बंद होनी चाहिए जीवन रक्षक दवा मुफ्त मिलनी चाहिए संगठन के कोषाध्यक्ष गम्भीर भंडारी ने कहा की अब श्रमिकों के हितों के लिए उग्र आंदोलन करना होगा श्रमिकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे सभी को वरिष्ठ साथी जे.एन सिंह..सी. पी ओझा महेश भट्ट शशि पांडे मोहित पांडे कमल बम आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर गोवर्धन सिंह खष्टी पंत अमित साह गोविंद भण्डारी राहुल कुमार विक्रांत सिंह रवि चंद गिरधर सिंह पवन बोरा भूरा लाल जीवन पंत राजेश पाल हरीश मेहरा आदि उपस्थित थे संगठन के अध्यक्ष भुवन पांडे ने कहा की हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो निकट भविष्य उग्र आंदोलन किया जायेगा