पिथौरागढ़। ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत विधालय में आयोजित की गई प्रतियोगिताएं।के एस आर अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत बच्चों के मध्य चित्रकला, निबंध, भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई कार्यक्रम के प्रभारी रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में ईशा रावल प्रथम, पल्लवी रावल द्वितीय, विनीत रावल तृतीय स्थान पर रहे।निबंध प्रतियोगिता में साक्षी तिवारी प्रथम, प्रियंका भंडारी द्वितीय, दीपिका सौन तृतीय स्थान पर रहे।जूनियर वर्ग में हेमलता धोनी, योगेश सामंत, दीपेंद्र नेगी प्रथम तीन स्थान पर रहे।निबंध प्रतियोगिता में उमेश नेगी, योगेश, मानस सौन प्रथम तीन पर रहे।भाषण में जिया धोनी, आर्यन बोरा, हिमानी बोरा प्रथम तीन पर रहे।रसायन विज्ञान प्रवक्ता ने उर्जा संरक्षण, पारंपरिक ऊर्जा स्रोत, अक्षय ऊर्जा, पवन ऊर्जा,, सौर ऊर्जा से सम्बन्धित जानकारी बच्चों को दी।विधालय के प्रधानाचार्य बी सी पाठक ने विजेता बच्चों को बधाई दी और प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का संचालन संजय जोशी ने किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य बी सी पाठक, अनिल कुमार, दीपा बनकोटी, लक्ष्मी भट्ट, कविता जोशी, आशा महर सहित समस्त अध्यापक एवं बच्चे उपस्थित रहे।

