पिथौरागढ़। स्टेम लैब में बच्चे सीख रहे हैं, विज्ञान की बारीकियां।के एस आर अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट के बच्चे स्टेम लैब में विज्ञान प्रौद्योगिकी, गणित , विषय को रोचक तरीके से सीख रहे हैं।उत्तराखंड विज्ञान शैक्षिक एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा संचालित स्टेम लैब में कक्षा 11,12 के बच्चे विज्ञान विषय को खेल खेल में, विभिन्न मॉडल्स के द्वारा सीख रहे हैं।बच्चों ने आवर्त सारणी, डीएनए, डायनेमो, सहित विभिन्न गतिविधियां और क्रियाकारी मॉडल्स के बारे में जाना।स्टेम लैब प्रभारी रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय ने बताया कि स्टेम लैब से बच्चों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि बढ़ेगी और विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए मॉडल्स बनाने में बच्चों के लिए लाभकारी होगी।विधालय के प्रधानाचार्य बी सी पाठक, अनिल कुमार, राजेंद्र जोशी, संजय जोशी, लक्ष्मी दत्त भट्ट, दीपा बनकोटी, आशा महर सहित समस्त अध्यापकों एवं अभिभावकों ने खुशी व्यक्त की है।