पिथौरागढ़ । न्यू बीरशिवा स्कूल ने आज अपना वार्षिक झलक एवं पुरष्कार वितरण समारोह 2024-25 पूरे हर्षोल्लास और गौरव के साथ मनाया, जिसमें जिले के प्रतिष्ठित अधिकारियों और गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी एवं विशेष अतिथि पुलिस अधीक्षक रेखा यादव थे। इनके अलावा सुशीला भाकुनी, कृष्ण कुँवर भाकुनी और आस्था भाकुनी जैसे विशिष्ट व्यक्तित्वों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को गौरवान्वित किया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के स्वागत और परिचय से हुई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया जो ज्ञान, प्रकाश और समृद्धि का प्रतीक है।विद्यार्थियों ने स्वागत गीत के माध्यम से समर्पण और उत्साह की भावना व्यक्त की। इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की एक श्रृंखला ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर जिला और राज्य स्तर के खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों ने इन बच्चों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार भेंट किए।जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बच्चों को कड़ी मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “आपके प्रयास और समर्पण ही आपको जीवन में सफल बनाएंगे।” वहीं, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बच्चों को सदैव प्रेरित रहने का संदेश दिया और विभिन्न प्रकार के कानून और अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों को सतर्क रहने और समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने की सलाह दी।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत सरस्वती वंदना और गणेश वंदना से हुई, जिसने समारोह में पवित्रता और शुभता का संचार किया। इसके बाद कक्षा 3 से 5 के छात्रों ने कुमाऊनी और छलिया नृत्य प्रस्तुत किया, जो उत्तराखंड की पारंपरिक सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत करने वाला था। कक्षा 11 के छात्रों ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित एक सशक्त प्रदर्शन दिया, जिसने दर्शकों को गहन प्रेरणा प्रदान की।देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित करने के लिए कक्षा 9 और 11 के छात्रों ने एक देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने सभी को गौरव और प्रेम से भर दिया। इसके अलावा, कक्षा 6 से 8 के छात्रों ने पंजाबी लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। “इन्क्रेडिबल इंडिया” और दक्षिण भारतीय नृत्य जैसे कार्यक्रमों ने देश की सांस्कृतिक विविधता और एकता का सुंदर प्रदर्शन किया। कक्षा 6 से 8 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत कृष्ण भक्ति नृत्य ने अध्यात्म और भक्ति का संदेश दिया।कार्यक्रम के दौरान, शैक्षणिक और खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोफिशिएंसी मेडल और पुरस्कार वितरित किए गए। इसके अलावा, स्कूल और हाउस ऑफिसियल्स को भी उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इन पुरस्कारों ने छात्रों को न केवल सम्मानित किया बल्कि उनके भीतर प्रतिस्पर्धा और सफलता के प्रति प्रेरणा का संचार किया।कार्यक्रम का संचालन दिनेश कापड़ी एवं कमला पाल एवं छात्राओं निहारिका रावत एवं भाग्यश्री सनवाल द्वारा किया गया विद्यालय के प्रबंधन और शिक्षकों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अथक प्रयास किया। यह वार्षिक उत्सव केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और विद्यालय की उच्च स्तरीय शिक्षण प्रक्रिया का प्रमाण था।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के प्रेरणादायक शब्दों के साथ हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने सपनों को साकार करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संदेश दिया। उपस्थित अभिभावकों और गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों की उपलब्धियों की जमकर प्रशंसा की।