पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पिथौरागढ़ की अध्यक्षता में जनपद पिथौरागढ़ के विभिन्न न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न प्रकार के 419 मामलों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया।पीठासीन अधिकार जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंकर राज और सदस्य एड. निशांत पुनेडा ने जिला एवं सत्र न्यायालय के 02 (138 एनआई एक्ट) के वाद जिसमें, 2,20,000, 04 मोटर दुर्घटना संबंधित वाद में 48,26,600, 06 वैवाहिक मामले जिसमें 1.97,000 का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया। इसी बैंच ने अपर जिला एवं सत्र न्यायालय का 01 आपराधिक शमनीय मामला 03 (138 एनआई एक्ट) के वाद जिसमें, 9,50,000 का सेटलमेंट कर निस्तारित किया गया। इस बैंच ने कुल 16 मामलों का निस्तारण किया।बैच संख्या 02 के पीठासीन अधिकारी संजय सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पिथौरागढ़ एवं सदस्य विनोद सिंह मतवाल ने 06, 01 कर्मचारी प्रतिकर वाद, 134 एमवी एक्ट जिसमें 1,38,500/- (एक लाख अड़तीस हजार पांच सौ रूपये) का सेटलमेंट किया गया। इस बैंच द्वारा कुल 141 मामलों का निस्तारण किया गया।बैच संख्या 03 के पीठासीन अधिकारी श्रीमती आरती सरोहा, सिविल जज (सी०डि०), पिथौरागढ़ एवं सदस्य श्रीमती ललिता एडवोकेट द्वारा 09 आपराधिक शमनीय मामले, 02 (138 एन० आई० एक्ट) जिसमे 19,20,000/- (उन्नीस लाख बीस हजार रूपये), 01 अन्य दीवानी वाद जिसमें 5,94,461/- (पांच लाख चौरानव्ये हजार चार सौ इकसत रूपये) तथा 09 एम० वी० एक्ट जिसमें 14,000/- (चौदह हजार रूपये) का सेटलमेंट किया गया। इस बैंच द्वारा बैंक ऋण संबंधी 48 प्री लिटिगेशन मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया, जिसमें 39,05,351/ (उन्तालीस लाख पांच हजार तीन सौ इक्यावन रूपये) का सेटलमेंट किया गया। इसी बैंच द्वारा सिविल जज (जू०डि०), पिथौरागढ़ के 03 आपराधिक शमनीय मामले 01 (138 एन० आई० एक्ट) जिसमें 30,000/- (तीस हजार रूपये), 02 वैवाहिक मामले तथा 07 एम० वी० एक्ट जिसमें 14,500/- (चौदह हजार पांच सौ रूपये) का सेटलमेंट किया गया। इसी बैंच द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी), पिथौरागढ़ के 01 आपराधिक शमनीय मामला, 03 (138 एन० आई० एक्ट) जिसमें 3,45,000/- (तीन लाख पैतालीस हजार रूपये), 01 वैवाहिक मामला तथा 10 एम० वी० एक्ट जिसमें 15,500/- (पन्द्रह हजार पांच सौ रूपये) का सेटलमेंट किया गया। इस बैंच द्वारा कुल 97 मामलों का निस्तारण किया गया।बैंच संख्या 04 के पीठासीन अधिकारी सुश्री अवतिका सिंह चौधरी, सिविल जज (जू०डि०), डीडीहाट एवं सदस्य श्री त्रिलोक सिंह जंगपागी, एडवोकेट द्वारा 01 आपराधिक शमनीय मामले, ०३ एन०आई० एक्ट जिसमें पांच लाख अठाईस हजार (5,28,000/-), 04 वैवाहिक मामले तथा 04 एम० वी० एक्ट जिसमें 12,000/- (बारह हजार रूपये) का सेटलमेंट किया गया। इस बैंच द्वारा न्यायालय डीडीहाट के अन्तर्गत बैंक ऋण संबंधी 43 प्री-लिटिगेशन मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया, जिसमें 20,52,579/- (बीस लाख बावन हजार पांच सौ उनासी रूपये) का सेटलमेंट हुआ। इस बैंच द्वारा कुल 55 मामलों का निस्तारण किया गया।बैंच संख्या 05 के पीठासीन अधिकारी श्री रजनीश मोहन, सिविल जज (जू०डि०), गंगोलीहाट एवं सदस्य श्री विजय पन्त, एडवोकेट द्वारा 02 आपराधिक शमनीय मामलों, 01 वैवाहिक मामला, 09 एम० वी० एक्ट जिसमें 7,000/- (सात हजार रूपये), 01 अन्य मामले का निस्तारण किया गया। इस बैच द्वारा न्यायालय गंगोलीहाट के अन्तर्गत बैंक ऋण संबंधी 36 प्री-लिटिगेशन मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया, जिसमें 40,55,000/- (चालीस लाख पचपन हजार रूपये) का सेटलमेंट हुआ। इस बैंच द्वारा कुल 49 मामलों का निस्तारण किया गया।बैंच संख्या 05 के पीठासीन अधिकारी श्री नवीन राणा, सिविल जज (जू०डि०), धारचूला एवं सदस्य श्री अजीत सिंह ग्वाल, एडवोकेट द्वारा 02 आपराधिक शमनीय मामलें, 03 138 एन० आई० एक्ट जिसमें 3,29,000/- (तीन लाख उनतीस हजार रूपये) तथा 47 एम० वी० एक्ट जिसमें 51,000/- (इक्यावन हजार रूपये) का सेटलमेंट किया गया। इस बैंच द्वारा न्यायालय धारचूला के अन्तर्गत बैंक ऋण संबंधी 09 प्री-लिटिगेशन मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया, जिसमें 19.90,100/- (उन्नीस लाख नब्बे हजार एक सौ रूपये) का सेटलमेंट हुआ। इस वैच द्वारा कुल 61 मामलों का निस्तारण किया गया।लोक अदालत के सफल आयोजन में नामविक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, बैंक के अधिकारियों एवं न्यायालय के कर्मचारियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।