पिथौरागढ़। ऊर्जा संरक्षण दिवस प्रतियोगिता।एल डब्लू एस बालिका इण्टर कॉलेज पिथौरागढ़ में आयोजित जिला स्तरीय ऊर्जा संरक्षण दिवस प्रतियोगिता में के एस आर अटल उत्कृष्ट थरकोट बालाकोट के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विधालय का नाम रोशन किया है।कार्यक्रम के प्रभारी रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय ने बताया कि कक्षा 7 की बालिका हेमलता धोनी जूनियर वर्ग चित्रकला प्रतियोगिता में जिला स्तर पर तृतीय स्थान पर रही।कक्षा 8 के उमेश सिंह नेगी निबंध प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रहे।दोनों बच्चों को एक हजार रुपए का check, मोमेंटो, और प्रमाण पत्र मिला।और सीनियर वर्ग निबंध प्रतियोगिता में आयुष नेगी कक्षा 11बी ने प्रतिभाग किया।इन बच्चों का मार्गदर्शन रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय ने किया।विधालय के प्रधानाचार्य बी सी पाठक, वरिष्ठ प्रवक्ता अनिल कुमार, राजेंद्र जोशी, संजय जोशी, दीपा बनकोटी, लक्ष्मी दत्त भट्ट, कविता जोशी, हीरा बल्लभ भट्ट, सहित समस्त अध्यापकों ने खुशी व्यक्त की है और बच्चों को बधाई दी है।