पिथौरागढ़। पौष ऋतु के आगमन के साथ ही मास के प्रथम रविवार को बैठकी होली का आज शानदार आगाज हो गया । सर्दी की रातों में परम्परानुसार विभिन्न शास्त्रीय रागों पर आधारित आध्यात्मिक एवं विष्णु पदी होलियों से कुमाँऊ में होली के रागों की धूम रहती है। पिथौरागढ़ में भी प्रतिवर्ष पौष मास के प्रथम रविवार से होली गायन की पुरानी परम्परा कायम है। आज डा० अशोक कुमार पंत के आवास में बैठकी होली का आगाज हुआ जिसमें शहर के होली रसिक जनों ने बहुत सुंदर समां बांधा । वरिष्ठ होली गायक श्री केदार दत्त भट्ट ने राग पीलू में शिव आराधना से बैठकी होली का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजक डा अशोक कुमार पंत ने राग काफी में ‘अबकी टेक हमारी ‘ की प्रस्तुति दी ।बैठक के दौरान श्री केदार भट्ट ने घमार में गणपति को भज ले, श्री लक्ष्मीदत्त तिवारी ने राग काफी में, गजेन्द्र अधिकारी ने भैरवी, भास्कर कर्नाटक ने खम्माज, सन्तोष लाल शाह ने जंगला काफी, योगेश पाण्डे ने काफी,मोहन लाल वर्मा ने खम्माज, योगेश भट्ट ने काफी, पूरन पंत ने जंगला काफी,केदार खर्कवाल ने काफी,सुरेश कर्नाटक ने कल्याण, भुवन पाण्डे ने काफी, शंकर पंत ने बागेश्री,महेश पन्त ने काफी, किशोर पाटनी ने काफी, मनीष पंत ने बागेश्री, दिनेश उपाध्याय ने काफी में होली गाकर महफिल में चार चाँद लगाए।तबले में द्वारिका प्रसाद पाण्डे, नारायण दत्त शर्मा, प्रियतोष कर्नाटक एवं संदीप पाण्डे ने संगत दी। इस अवसर पर श्री भुवन चन्द्र जोशी,डा० हयात सिंह रावत, गजेन्द्र बोरा, ललित पंत , भुवन उप्रेती , राजीव जोशी सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।