देहरादून। प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में आज उत्तराखंड शासन ने अंतिम अधिसूचना जारी कर दी है जिसमें प्रदेश के 11 नगर निग़म के लिए आरक्षण की स्थिति प्रस्तावित की गई है। इसके तहत नगर निगम देहरादून अनारक्षित, ऋषिकेश अनुसूचित जाति, हरिद्वार अन्य पिछड़ी जाति महिला, नगर निगम रुड़की महिला, कोटद्वार, श्रीनगर और रुद्रपुर अनारक्षित, काशीपुर अनारक्षित, नगर निगम हल्द्वानी अन्य पिछड़ा जाति, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा महिला सीट आरक्षित की गई है।