पिथौरागढ़ । राशन डीलर ढुलान भाड़ा नहीं मिलने पर नव वर्ष से कार्य बहिष्कार करेंगे। सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। सोमवार को जिला मुख्यालय में विक्रेताओं ने शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि उनकी मांगों को लेकर अगर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो आगामी जनवरी माह से कार्य बहिष्कार पर उतर आएंगे। नगर के टकाना स्थित रामलीला मैदान में समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनोज पांडेय के नेतृत्व में विक्रेता एकत्र हुए। इस दौरान ललित महर, भगरथ बिष्ट, महिमन भट्ट, संतोष पंत, अनिल जोशी, भूपाल दत्त, भावना अग्रवाल, दिनेश कापड़ी, चंचल सिंह, रवींद्र प्रसाद, दिवान सिंह, कमल टम्टा, चंद्र सिंह, शिवलाल, हरीप्रिया पांडेय, हेम चंद्र जोशी, षष्टी बल्लभ तिवारी, होशियार सिंह, भीम सिंह, वजीर सिंह आदि रहे।