पिथौरागढ़। आज कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने भरण-पोषण की राशि न देने पर न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पिथौरागढ़ निवासी चन्द्र सिंह को कोर्ट द्वारा अपनी पत्नी को भरण-पोषण के तौर पर ₹3,72,000/- (तीन लाख बहत्तर हजार रुपये) की राशि देने का आदेश दिया गया था। इस आदेश का पालन न करने और निर्धारित राशि का भुगतान न करने पर न्यायालय के आदेश के अनुपालन में उपनिरीक्षक मनोज जलाल एवं अपर उपनिरीक्षक राजेन्द्र राम ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को नियमानुसार न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।