पिथौरागढ़ ।

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मासिक स्टाफ बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व, परिवहन,आबकारी,पूर्ति आदि विभागों के अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों को लेकर समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। तहसील स्तर पर लंबित विभिन्न वादों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवम् तहसीलदारों को निर्देश दिए कि लंबित वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को राजस्व वसूली में इजाफा करते हुए वसूली 50 प्रतिशत तक हो इस हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश देने के साथ ही राजस्व वसूली में की गई कार्यवाही की साप्ताहिक रिपोर्ट उपलब्ध करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को जनपद अंतर्गत कूड़े का उचित निस्तारण करने हेतु अभियान चलाकर गधेरो, बाजारों एवम् पार्कों में डाले जाने वाले कूड़े आदि की साफ–सफाई करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों एवम् आबकारी, पुलिस विभाग को जनपद व जनपद अन्तर्गत पर्यटक क्षेत्रों में अवैध शराब पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए।इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी डीडीहाट एवम् खाद्य सुरक्षा अधिकारी को विकासखंड डीडीहाट में जो नमकीन आदि खाद्य सामग्री तैयार की जा रही हैं उसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट सभागार में मासिक स्टाफ बैठक लेते हुए कानून व्यवस्था, राजस्व वसूली, वाद निस्तारण की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दियें कि वे वादों का त्वरित निस्तारण करें तथा पुराने वादों में जल्द डेट लगाकर प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चियत करें। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने के साथ ही वसूली में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग को निर्देश दिए कि राजस्व वसूली में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये, ताकि शतप्रतिशत वसूली समय से हो सके तथा बड़े बकायेदारों से सख्ती से वसूली करने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने पेंशन ,आडिट आपत्ति, सूचना अधिकार, चरित्र सत्यापन, मुख्यमंत्री कार्यालय, राजस्व परिषद, शासन न्यायालय के संदर्भों पर त्वरित कार्यवाही कर निस्तारण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन ,सेवा अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत सभी अधिकारी निर्धारित समय पर कार्य सम्पादित किये जाने हेतु व्यक्तिगत ध्यान देने के निर्देश दिये ताकि अधिनियम की व्यवस्था के तहत आम नागरिकों को सेवाओं का समुचित लाभ ससमय मिल सके। जिलाधिकारी ने शतप्रतिशत वसूली के निर्देश दिये। उन्होंने आबकारी अधिकारी को लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये तथा कहा जिन मदिरा दुकानों का अधिभार अभी लंबित है उनसे शीघ्र वसूली की जाए। बैठक में, एसडीएम सदर यशवीर सिंह, धारचूला मनजीत सिंह, मुनस्यारी श्रेष्ठ घुंसोला, डीडीहाट खुशबू आर्य, तहसीलदार पिथौरागढ़ विजय गोस्वामी, डीडीहाट पिंकी आर्य, एवम् कलेक्ट्रेट के कार्मिक अधिकारी उपस्थित थे!