पिथौरागढ़। भदेलभाड़ा निवासी मुकेश बुंगला आईएमए देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। उनके सेना में अफसर बनने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त की है। मुकेश ने इंटरमीडिएट की शिक्षा न्यू वीरशीबा स्कूल पिथौरागढ़ से ग्रहण की। बीटेक की शिक्षा ग्राफिक एरा देहरादून से ग्रहण की। मुकेश के पिता हीरा सिंह बुंगला सेना से सेवानिवृत्त हैं। मामा मनोज बोरा ने बताया कि मुकेश का परिवार मूलरूप से ग्रामसभा बड़ेना गंगोलीहाट के रहने वाला है। कहा कि मुकेश शुरू से ही देश सेवा का जज्बा रहा है। हमें गर्व है कि हमारा बेटा यूनिफॉर्म पहनकर देश की सेवा करेगा। उन्होंने बताया कि मुकेश का छोटा भाई गौरव बुंगला भी आईएमए में प्रशिक्षण ले रहे हैं।