देहरादून/ धारचूला । सीमांत पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला निवासी वंदना गर्ब्याल प्रारंभिक शिक्षा निदेशक बन गई हैं। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता से ठीक पहले प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के पद पर बड़ा बदलाव करते हुए उन्हें प्रारंभिक शिक्षा निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वंदना गर्ब्याल शिक्षा विभाग में तेज तर्रार अधिकारियों में शामिल हैं। इसके अलावा अपने कामकाज को लेकर भी वह काफी प्रभावित कर चुकी हैं। चुनावों से ठीक पहले प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के पद पर उनकी तैनाती काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वंदना का मायका चौदास घाटी के सोसा में और ससुराल गर्ब्यांग गांव में है। सीमांत की बेटी के शिक्षा निदेशक बनने से पूरे क्षेत्र में खुशी व्याप्त है। रं कल्याण संस्था सहित तमाम क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है।