पिथौरागढ़। उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन ने राज्य सरकार से नगर निगम पिथौरागढ़ के अंतर्गत कार्यरत सभी कर्मचारी और अधिकारियों के मकान किराए भत्ते में तत्काल बढ़ोत्तरी करने की मांग की है। फेडरेशन के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र लुंठी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कहा कि पिथौरागढ़ नगर निगम बनने के इतने समय बाद भी अभी तक यहां कार्यरत कर्मचारी और अधिकारियों के आवास भत्ते में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। जबकि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर नगर निगम के अंतर्गत सभी अधिकारी और कर्मचारियों का हाउस रेंट बढ़ाए जाने का प्रावधान है, बकायदा शासन के सचिव अमित सिंह नेगी द्वारा पूर्व में इस संबंध में शासनादेश भी निर्गत हो चुका है कि नगर निगम में कार्यरत सभी कार्मिकों के मकान किराए भत्ते में दोगुनी वृद्धि की जाएगी। लुंठी ने कहा कि सरकार द्वारा जनप्रतिनिधियों के लिए पिथौरागढ़ नगर पालिका को नगर निगम का दर्जा तो दे दिया है, लेकिन सरकार के लिए काम करने वाले कर्मचारी और अधिकारियों को शासनादेश के तहत अभी कोई भी सुविधा मुहैया नहीं की है। उन्होंने कहा कि चुनावी आचार संहिता लगी होने का कारण वर्तमान में अभी सरकार को केवल इस मांग का ज्ञापन भेजा गया है। कहा कि नगर क्षेत्र में तैनात पांच हजार से अधिक कर्मचारी और शिक्षको की मांग पर तत्काल न्यायोचित कार्रवाई होनी चाहिए।