पिथौरागढ़। शनिवार को मुनस्यारी सहित आसपास की चोटियों पर जमकर बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हुई। ऊंची चोटियों पर हिमपात और बारिश के कारण तापमान में गिरावट आने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
मुनस्यारी के आसपास की चोटियों पर शुक्रवार रात से ही बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई थी। शनिवार तड़के मुनस्यारी नगर में हिमपात हुआ। निचले इलाकों में बारिश हुई। बारिश और बर्फबारी से पूरे इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। धारचूला की ब्यास और दारमा घाटियों में भी खूब बर्फबारी हुई है। मुनस्यारी में इस साल थर्टी फर्स्ट का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है।
जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में भी जमकर बारिश होने से किसान भी खुश हैं। लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण सूखे जैसे हालात हो गए थे। फसलों को लेकर किसान भी चिंतित थे। इस बारिश से फसलों में भी सुधार की उम्मीद है। इससे किसान भी खुश हैं।