पिथौरागढ़ । नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन–2024 जनपद में स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न सम्पादन एवं विभिन्न निर्वाचन व्यवस्थाओं को यथा समय सुनिश्चित किये जाने हेतु रविवार को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी स्था0नि0 विनोद गोस्वामी द्वारा तहसील पिथौरागढ़ में नगर निकाय निर्वाचन हेतु बनाए गए नामांकन नाम निर्देशक केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने विभिन्न वार्डो के आरओ/एआरओ कक्षों का निरीक्षण करते हुए, वहां रखे गए पत्र–प्रपत्र, रजिस्टरों, पंजीकाओं व निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रपत्रों आदि का अवलोकन करते हुए आरओ/ एआरओ से उक्त संबंध में जानकारी लेते हुए निर्वाचन के दौरान किए जाने वाले कार्यों को संपन्न कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान आरओ/ एआरओ को निर्देश दिए है कि जो प्रत्याशी नामांकन कर रहे हैं ऐसे प्रत्याशी अपना बैंक खाता किसी भी बैंक में नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अंतिम तिथि एवं समय से पूर्व अवश्य खोलने हेतु प्रत्याशियों को अवगत कराना सुनिश्चित करें। बता दे की राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड नगर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन मैं प्रतिभा करने वाले प्रत्येक उम्मीदवार प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन व्यय के लिए पृथक बैंक खाता नामांकन करने से कम से कम एक दिन पहले खोले जाने के निर्देश दिए गए है।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तहसील परिसर में उचित पेयजल व्यवस्था रखने, शौचालय आदि की साफ सफाई दुरुस्त रखने आदि निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा एसबीआई बैंक का भी निरीक्षण किया गया एवं अधिकारियों को उम्मीदवार एवं प्रत्याशियों के बैंक खाता खोलने हेतु सरलीकरण अपनाते हुए खाता खोलने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने तहसील परिसर में तैनात समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए है कि उनके द्वारा निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण व समयबद्ध कार्य को दृष्टिगत रखते हुए सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन ससमय सुनिश्चित किया जायेगा, तथा निर्वाचन में किसी भी प्रकार की शिथलता अक्षम्य होगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी/ रिटर्निंग ऑफिसर नगर निगम योगेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण/ सभासद नगर निगम पिथौरागढ़/रिटर्निंग ऑफिसर आशीष पुनेठा, आदि उपस्थित रहे।