बच्चों, युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा*
स्थानीय लोगों, भूतपूर्व सैनिकों, व्यापार मण्डल आदि का रहा भरपूर सहयोग
पिथौरागढ़ । “डीएम, एसपी समेत अधिकारियों और कर्मचारियों व मैराथन में उपस्थित सभी ने ली नशा मुक्ति की शपथ मुख्य मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘ड्रग फ्री देवभूमि’ अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से आज एक भव्य मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में नशा मुक्ति का संदेश प्रसारित करना था। कार्यक्रम का नेतृत्व *जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी और पुलिस अधीक्षक रेखा यादव* द्वारा किया गया।*सीओ परवेज अली और एसओ जाजरदेवल प्रकाश पाण्डेय* के पर्यवेक्षण में आयोजित इस मिनी मैराथन में पिथौरागढ़ पुलिस, सेना, भूतपूर्व सैनिकों, बच्चों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।मैराथन का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री विनोद गिरी गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर निर्मल सिंह धामी, द्वितीय स्थान पर संजय कुमार और तृतीय स्थान पर जीवन सिंह सौन रहे। महिला वर्ग में प्रथम स्थान कविता रावत, द्वितीय स्थान खुशी जोशी और तृतीय स्थान दीपिका सामन्त ने प्राप्त किया। दौड़ पूरी करने वाले अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया गया।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी उपस्थित लोगों को नशा न करने का संकल्प दिलाया और खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।*विशिष्ट उपस्थिति:* इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री दीपक सैनी, भूतपूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी, व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।समाप्ति: यह आयोजन समाज को नशा मुक्त बनाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ।