पिथौरागढ़। आठ और नौ जनवरी को धारचूला के जवाहर सिंह नबियाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित मानसरोवर ओपन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप मीट 2022 में आयोजित अंडर 14 ताइक्वांडो में हिमांशु सिंह पापड़ा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इससे पूर्व हिमांशु पापड़ा ने नोएडा में हुई ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के फ्रेशर वेट कैटेगरी में भी गोल्ड प्राप्त किया था। हिमांशु पापड़ा जनरल बीसी.जोशी एपीएस पिथौरागढ़ में छठी कक्षा में पढ़ता है। हिमांशु को गोल्ड मिलने पर कोच सुरेश बहादुर सहित तमाम लोगों ने खुशी व्यक्त की है।