पिथौरागढ़। आदर्श ग्राम पंचायत द्वालीसेरा में काली नदी पर भारत-नेपाल के बीच नया झूला पुल बनकर तैयार हो गया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस पुल को आवागमन के लिए खोलने की मांग की है।क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.जगत सिंह कठायत ने जिलाधिकारी को सौंपे पत्र में कहा है कि द्वालीसेरा के समीप काली नदी में भारत-नेपाल के बीच अंतर्राष्ट्रीय झूलापुल बनकर तैयार हो गया है। लेकिन अभी तक पुल को आवागमन के लिए नहीं खोला गया है। भारत-नेपाल के बीच रोटी-बेटी का रिश्ता होने से दोनों देशों के लोगों का परस्पर आना जाना लगा रहता है। वर्तमान में इस क्षेत्र में आवागमन के लिए कोई साधन नहीं होने से लंबी दूरी तय कर दूसरे पुलों से गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है। जिसमें समय की बर्बादी होती है। उनका कहना है कि इस पुल के खुलने से आवागमन आसान हो जाएगा। इससे व्यापारिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी और दोनों देशों के बीच रोटी बेटी के रिश्ते और अधिक प्रगाढ़ होंगे। इधर जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान का कहना है कि नवनिर्मित झूलापुल पर आवागमन शुरू हो इसके लिए शीघ्र प्रयास किए जाएंगे।