हल्द्वानी। हल्द्वानी निवासी और उत्तराखंड खो-खो एसोसिएशन के महासचिव राजत शर्मा का चयन प्रथम खो-खो वर्ल्ड कप में अंतरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी के रूप में हुआ है। यह वर्ल्ड कप 13 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकेगा। इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में 24 देशों की टीमें भाग ले रही हैं।
खो-खो वर्ल्ड कप के लिए बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है, जिससे टूर्नामेंट का आकर्षण और बढ़ गया है। राजत शर्मा का खो-खो के प्रति समर्पण बचपन से ही रहा है। इन्होंने अब तक 25 नेशनल टूर्नामेंट और 1 इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। इसके साथ ही, वे खो-खो के नेशनल, इंटरनेशनल और प्रीमियर लीग में तकनीकी अधिकारी के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।इसके साथ ही, वे खो-खो के नेशनल, इंटरनेशनल और प्रीमियर लीग में तकनीकी अधिकारी के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।उनके चयन से उत्तराखंड के खेल जगत और संगठन से जुड़े सभी लोगों में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ गई है। हर कोई उन्हें अपनी शुभकामनाएँ और बधाई दे रहा है।उत्तराखंड खो-खो एसोसिएशन के महासचिव के रूप में अपनी सेवा दे रहे राजत शर्मा ने अपने अनुभव और मेहनत से राज्य का नाम रोशन किया है।यह उपलब्धि युवाओं को खेलों में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित करेगी। ऐसा कहना है स्थानीय खेल संघ के अधिकारियों का।इस पर उत्तराखंड खो-खो संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र भुटियानी, उपाध्यक्ष विकल बवाड़ी, शिवराज सिंह, मनोज अग्रवाल और सभी पदाधिकारियो ने खुशी जताई औरराजत शर्मा को उनकी इस बड़ी उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और आगामी टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएँदी हैं।